<no title>

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर के चमनगंज के मोहम्मद अली पार्क में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन को हटाने पहुंची पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद से इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. प्रशासन का कहना है कि दो दिन पहले ही इस स्थान को खाली कराया गया था, लेकिन बाहर से आकर कुछ लोगों ने एक ​बार फिर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस ने सोमवार सुबह पार्क खाली करा लिया.